Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज की पीजी की एक छात्रा पिछले पांच दिनों से मिसिंग है. उसका कोई अता पता अब तक नहीं चल पाया है. मामले को लेकर 23 वर्षीय छात्रा के पिता पवन कुमार शर्मा ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि उनकी पुत्री कॉलेज गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा रहा है. लेकिन, सीसीटीवी फुटेज में कॉलेज से बाहर निकलते हुए नहीं दिखाई दे रही है. वे पिछले पांच दिनों से लगातार सुबह दरभंगा आते हैं और देर शाम लौट जाते हैं. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मंगलवार को परिजन नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी से मुलाकात कर छात्रा की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी पुत्री को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस इस दिशा में कार्य कर रही है. बता दें कि मोनिका पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड ईयर की छात्रा है. वह 27 जून को कॉलेज आई थी. इसके बाद से उसका अता पता नहीं चल पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें