Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में बुधवार को आइक्यूएसी, वाणिज्य विभाग और उद्यमिता प्रकोष्ठ की ओर से “नयी सोच और आदर्श ” विषय पर कार्यशाला में डॉ उत्सव मिश्रा ने कहा कि आइआइटी दिल्ली स्टडीज राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्रा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. जिन छात्रों का विचार आदर्श होगा, उन्हें पुरस्कार स्वरूप बड़ी धनराशि दी जाएगी. कहा कि हमें छात्रों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिये कि वे केवल सरकारी नौकरियों पर निर्भर नहीं रहें. अपने लिए रोजगार के अवसर पैदा करें, और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें. इसके लिए सरकार कई सुविधाएं प्रदान कर रही है. कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने के लिए आइआइटी दिल्ली और सैमसंग के बीच समझौता का सीएम कॉलेज में कार्यशाला हिस्सा है.
संबंधित खबर
और खबरें