मांगों के समर्थन में छात्रों ने निकाला मार्च
टीचर आइडी को लेकर मांगा प्रतिवेदन
दरभंगा. पीएम श्री योजना के अंतर्गत संविलियत विद्यालयों के शिक्षकों के लंबित एवं त्रूटिपूर्ण स्थानांतरण के संबंध में विभाग ने प्रतिवेदन तलब किया है. स्थापना डीपीओ अवधेश प्रसाद में कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में पीएम श्री योजना के अंतर्गत जिले के 25 विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक का संविलियन चयनित पीएम श्री विद्यालयों में किया गया है. इसके अनुसार सम्मिलित विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण चयनित विद्यालय में किया गया है. परंतु, कुछ शिक्षकों से प्राप्त अभ्यावेदनों में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि टीचर्स आइडी स्थानांतरण लंबित है. कुछ त्रुटि पूर्ण पदस्थापन की विसंगति भी है. इसके अतिरिक्त जिले के कुछ भूमिहीन विद्यालयों का संविलियन तथा बाद में कुछ का असंविलियन भी हुआ है. इन विद्यालयों में भी कुछ शिक्षक अथवा शिक्षकों का टीचर्स आइडी स्थानांतरण लंबित होने से संबंधित आवेदन मिले हैं. डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे शिक्षक, जिनका टीचर्स आइडी अब तक स्थानांतरित नहीं हो पाया है तथा वैसे शिक्षक जिनका टीचर्स आइडी ट्रांसफर में किसी प्रकार की त्रुटि है, उनसे संबंधित प्रतिवेदन मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Darbhanga News: एक ही रात तीन आभूषण प्रतिष्ठान में चोरी, 57 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
Darbhanga News: पंडौल स्टेशन पर आज से रुकेगी शहीद एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस
Darbhanga News: दस्तावेज के संबंध में जागरुकता को लेकर करायी जायेगी माइकिंग
Darbhanga News: जन जागरुकता के कारण साइबर ठगी के शिकार बनने वालों के ग्राफ में बढ़ोतरी नहीं