Darbhanga : सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करे राज्य सरकार

बिहार स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में छात्र - छात्राओं ने कर्पूरी चौक से छात्र- युवा न्याय रैली निकाला.

By SATISH KUMAR | July 25, 2025 7:39 PM
an image

मांगों के समर्थन में छात्रों ने निकाला मार्च

टीचर आइडी को लेकर मांगा प्रतिवेदन

दरभंगा. पीएम श्री योजना के अंतर्गत संविलियत विद्यालयों के शिक्षकों के लंबित एवं त्रूटिपूर्ण स्थानांतरण के संबंध में विभाग ने प्रतिवेदन तलब किया है. स्थापना डीपीओ अवधेश प्रसाद में कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में पीएम श्री योजना के अंतर्गत जिले के 25 विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक का संविलियन चयनित पीएम श्री विद्यालयों में किया गया है. इसके अनुसार सम्मिलित विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण चयनित विद्यालय में किया गया है. परंतु, कुछ शिक्षकों से प्राप्त अभ्यावेदनों में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि टीचर्स आइडी स्थानांतरण लंबित है. कुछ त्रुटि पूर्ण पदस्थापन की विसंगति भी है. इसके अतिरिक्त जिले के कुछ भूमिहीन विद्यालयों का संविलियन तथा बाद में कुछ का असंविलियन भी हुआ है. इन विद्यालयों में भी कुछ शिक्षक अथवा शिक्षकों का टीचर्स आइडी स्थानांतरण लंबित होने से संबंधित आवेदन मिले हैं. डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे शिक्षक, जिनका टीचर्स आइडी अब तक स्थानांतरित नहीं हो पाया है तथा वैसे शिक्षक जिनका टीचर्स आइडी ट्रांसफर में किसी प्रकार की त्रुटि है, उनसे संबंधित प्रतिवेदन मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version