Darbnahga News: दरभंगा. अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य है. इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी और आम मतदाताओं को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा. कहा कि मतदाता जागरूकता महा अभियान के माध्यम से प्रत्येक गांव, टोला, हॉट, बाजार, शैक्षणिक भवन, पंचायत, प्रखंड में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया जाएगा. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि जागरूकता अभियान में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. सभी माध्यमों से मदद ली जा रही है. बैठक में मनोज कुमार अपर समाहर्ता राजस्व, चांदनी सिंह डीपीओ आइसीडीएस, नेहा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें