दरभंगा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने विकास मित्रों के साथ प्रेक्षागृह में संवाद किया. विकास मित्र को बीएलओ से संपर्क कर सर्वप्रथम अपने और अपने परिवार के मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरने का निर्देश दिया. कहा कि महादलित टोलों में जानकारी के अभाव में विशेष गहन पुनरीक्षण में किसी का नाम नहीं छूटे, यह सभी विकास मित्र सुनिश्चित करेंगे. यदि किन्हीं का नाम विकास रजिस्टर में है, तो वह दस्तावेज मान्य होगा.
संबंधित खबर
और खबरें