Darbhanga News: हादसे से गम में डूबा पूरा क्षेत्र, ककोढ़ा के अलावा आसपास के गांव से नहीं निकला ताजिया

Darbhanga News:हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत व दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो जाने की घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By PRABHAT KUMAR | July 6, 2025 5:11 PM
feature

Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा में शनिवार की रात ताजिया के चौकी मिलान के दौरान हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत व दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो जाने की घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के गांव पर भी इसका असर दिख रहा है. इस वजह से ककोढ़ा सहित रहिटोल व महिया से ताजिया जुलूस नहीं निकाला गया. ककोढ़ा के मुख्तार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि पहली बार इस तरह की घटना गांव में हुई है. सभी शोकाकुल हैं, इसलिए इस बार ताजिया मिलान नहीं करने का विचार किया गया है. वहीं इसी गांव के अख्तर नद्दाफ ने बताया कि इस गांव में लगभग 20 साल से इस गांव में मुहर्रम पर मेला और ताजिया मिलान होता रहा है, पर इस बार इस दुखद हादसे में गांव के एक युवक की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के कारण ग्रामीण गम में डूबे हैं. इधर, झुलसे युवक फैज मोहम्मद के पुत्र मिराज का शव रविवार को ककोढ़ा पंहुचा. मिट्टी की रस्म अदायगी के लिए परिजनों की प्रतीक्षा की जा रही थी. वहीं बिजली तार की चपेट में आने से झुलसे अधिकांश लोग इलाज के बाद अपने गांव ककोढ़ा आ गए हैं. लौटे जख्मियों का रविवार को सीएचसी की मेडिकल टीम ने मेडिकल चेकअप किया. प्रभारी डॉ सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सीएचसी पहुंचे घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन सभी की स्थिति देखने के लिए डाॅ संदीप भारती, डाॅ चंदन के साथ एएनएम प्रतिभा व रूबी के संग नर्सिंग स्टाफ आरती माला व मिथिलेश कुमार को भेजा गया था. दूसरी ओर इस घटना में घायल पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार साहु का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उप मुखिया सुरेश महतो का उपचार सकरी स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. कुछ घायल अपना इलाज बेनीपुर, अलीनगर, झंझारपुर आदि जगहों पर भी करा रहे हैं. बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि झुलसे लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. सीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात से ही कैंप किए हुए हैं. बीती देर रात से ही एडीएम आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर व ग्रामीण एसपी मौजूद हैं. इधर, इस हादसे में मृत मो. मिराज के परिजनों को चार लाख का चेक सौंपा गया. रविवार को इस दौरान मृतक के घर एडीएम पीजीआरओ अनिल कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोद कुमार, बीडीओ प्रीति व सीओ गुप्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version