पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
बाइक से स्कूल जा रहे थे शिक्षक
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह शिक्षक रामाश्रय यादव अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने बहेड़ा गांव से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव को घेर कर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read : महात्मा गांधी सेतु पर लगा महाजाम, लोग पैदल चलने को मजबूर, 10 घंटे तक फंसी एंबुलेंस और गाड़ियों का देखें वीडियो
शिक्षकों में आक्रोश
हत्या की खबर से शिक्षकों में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा है. इस संबंध में मौके पर मौजूद शिक्षक सूरज सक्सेना ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पुलिस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि शिक्षकों के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की अक्षमता के कारण आज एक शिक्षक की हत्या कर दी गई.
Also Read : Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में डकैतों ने की महिला की हत्या, लूटपाट के दौरान दिया घटना को अंजाम