Bihar Crime: दरभंगा में स्कूल जा रहे शिक्षक को घेरकर मारी गोली, मौके पर ही मौत

Bihar Crime : मंगलवार की सुबह दरभंगा में स्कूल जा रहे एक शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से स्थानीय शिक्षक गुस्से में हैं.

By Anand Shekhar | January 28, 2025 1:28 PM
an image

Bihar Crime: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने स्कूल जा रहे एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत शिक्षक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय अदलपुर के शिक्षक रामाश्रय यादव के रूप में हुई है. अपराधियों ने शिक्षक के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी मिलने के बाद कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

बाइक से स्कूल जा रहे थे शिक्षक

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह शिक्षक रामाश्रय यादव अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने बहेड़ा गांव से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव को घेर कर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read : महात्मा गांधी सेतु पर लगा महाजाम, लोग पैदल चलने को मजबूर, 10 घंटे तक फंसी एंबुलेंस और गाड़ियों का देखें वीडियो

शिक्षकों में आक्रोश

हत्या की खबर से शिक्षकों में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा है. इस संबंध में मौके पर मौजूद शिक्षक सूरज सक्सेना ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पुलिस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि शिक्षकों के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की अक्षमता के कारण आज एक शिक्षक की हत्या कर दी गई.

Also Read : Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में डकैतों ने की महिला की हत्या, लूटपाट के दौरान दिया घटना को अंजाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version