Darbhanga News: दरभंगा. जुलाई महीने के अंतिम शनिवार को सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाली शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का थीम व्यवसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण निर्धारित है. डीइओ केएन सदा ने सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सुनिश्चित करने को कहा है. इसे लेकर अभिभावकों को आमंत्रण पत्र अथवा मोबाइल पर कॉल कर सूचना देने को कहा है. पीटीएम के सफल आयोजन के लिए अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने को कहा है. स्थानीय स्तर पर किसी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता दूत आदि से अभिभावक को आमंत्रित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज संगोष्ठी के उद्देश्यों को साझा करेंगे. इसके बाद स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण व्यावसायिक कौशल से जुड़े व्यक्तियों से बच्चों का संवाद कराया जायेगा. इससे बच्चे जागरूक हो सकेंगे. जून माह के कैलेंडर के अनुसार बच्चों की प्रगति को साझा किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें