Darbhanga News: तबादले के बाद शिक्षकों का विद्यालय में योगदान शुरू

Darbhanga News: स्पेशल ग्राउंड पर शिक्षकों ने तबादला के बाद नव पद स्थापित विद्यालय में सोमवार को योगदान किया.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:40 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. स्पेशल ग्राउंड पर शिक्षकों ने तबादला के बाद नव पद स्थापित विद्यालय में सोमवार को योगदान किया. इसमें जिले के बाहर एवं जिले के अंदर के शिक्षक शामिल रहे. योगदान के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम देखा गया. खुशी उन शिक्षकों में दिखी, जिनका स्कूल पोस्टिंग मनचाहा हो गया. अर्थात जिनको ऑप्शन के आधार पर नया स्कूल मिला. जबकि कई शिक्षकों में निराशा स्पष्ट झलक रही थी, जिन्हें मनचाहा स्कूल नहीं मिला था. वे अनमने ढंग से योगदान करने स्कूल पहुंचे थे. दूसरी ओर योगदान के पहले दिन सोमवार को अधिकांश शिक्षकों को योगदान प्रपत्र के बिना योगदान करना पड़ा. ई शिक्षाकोष पर इस प्रपत्र को दोपहर बाद अपलोड किया गया. जबकि अधिकांश शिक्षक सुबह 9.30 के आसपास ही भिन्न-भिन्न नव पदस्थापित विद्यालय पहुंचना शुरू कर दिए थे. हालांकि योगदान प्रपत्र पोर्टल उपलब्ध नहीं रहने के कारण थोड़ी असमंजस की स्थिति रही, किंतु बाद में विद्यालय प्रधानों ने नव स्थानांतरित शिक्षकों का योगदान स्वीकृत कर लिया. दोपहर बाद स्थानांतरित शिक्षक के इ शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो गया. विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर रखा है कि इस बार स्थानांतरित शिक्षकों का योगदान तकनीकी रूप से इ शिक्षा कोष पर किया जाएगा. इसके लिए योगदान प्रपत्र पर शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तथा इस प्रपत्र को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद अपने मूल विद्यालय से स्वत विरमित माने जाएंगे. बहरहाल कई वर्षों के बाद शिक्षकों को स्थानांतरित होकर नए स्थान पर योगदान करने का उल्लास स्पष्ट झलक रहा था. उनका कहना था कि इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों के स्थानांतरण में कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version