दरभंगा. मिर्जापुर स्थित ऐतिहासिक गोशाला के दिन बहुरने वाले हैं. इसमें रह रही गाय एवं गोवंशों की समस्याओं का निवारण भी होगा. इस दिशा में कुछ सहृदय लोगों ने कदम बढ़ाये हैं. रंगनाथ ठाकुर के नेतृत्व में हुई बैठक में इसपर अहम निर्णय लिया गया. इसके तहत शनिवार यानी 28 जून से गोशाला की गायों के लिए भोजन का प्रबंध किया जायेगा. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है. इस टीम ने फैसला लिया है कि यहां के गायें अब भूखी नहीं रहेंगी. सब्जी बाजार की उपयोग योग्य अवशेषों का संग्रह कर गोशाला तक पहुंचाया जायेगा. नित्य इस काम को पार्षद नवीन सिन्हा, मुकेश महासेठ, पार्षद प्रतिनिधि अरुण शर्मा, पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता एवं भाजपा नेता बालेंदु झा सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा बैठक में शामिल लोगों ने तीन चरण में गोशाला की दशा-दिशा को सुधारने का फैसला लिया है. पहले चरण में जहां सब्जी मंडी से भोजन जुटाया जायेगा, वहीं दूसरे चरण में दान, सहयोग एवं सेवा का एक निरंतर चलने वाला तंत्र विकसित किया जायेगा. इसमें सदस्यता अभियान का भी प्रमुख् स्थान होगा. प्रत्येक घर से न्यूनतम सौ रुपये सहयोग की अपील की गयी है. तीसरे चरण के तहत गोशाला के भवन की मरम्मति, पशु चिकित्सा की सुविधा, कर्मचारियों का पुनर्गठन, किराया में वृद्धि, पानी एवं साफ-सफाई के प्रबंध आदि पर स्थायी काम किया जायेगा. इस टीम ने गोशाला को तीर्थ स्थल में परिवर्तित करने का संकल्प लिया है. मौके पर सेवा समिति का गठन किया गया. इसमें रंजीत चौधरी, राजेश चौधरी, मनोज झा, निशांत चौधरी, मुरली झा और पृथ्वी चौधरी को शामिल करते हुए सब्जी संयोजन का भार सौंपा गया. रविवार को गोशाला के अध्यक्ष व सचिव के साथ इसपर बैठक करते हुए सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया. बैठक में आशीष कुमार राय, तरुण कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मिश्र आदि भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें