Darbhanga: सरकारी स्कूलों में दो मई तक किया जाएगा पाठ्य पुस्तकों का वितरण

सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक वितरण समारोहपूर्वक होगा.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:21 PM
an image

दरभंगा. सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक वितरण समारोहपूर्वक होगा. इन स्कूलों में दो मई तक पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने 28 अप्रैल से दो मई तक बच्चों के बीच निशुल्क पाठ पुस्तक का वितरण समारोहपूर्वक करने को कहा है. वितरण समारोह में बच्चों के माता-पिता, अभिभावक के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. वितरण कार्य का डॉक्यूमेंटेशन अलग पंजी में संधारित करने को कहा है. कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की शुरुआत एक अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो चुकी है. बिहार पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड द्वारा सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर पहली से आठवीं तक की पाठ्य पुस्तक पहुंचा दी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित होने को कहा है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र से पुस्तकों को स्कूल तक पहुंचा दिया गया है. बताते चलें प्रारंभिक विद्यालयों में वर्तमान में रिवीजन क्लास के आधार पर रिवीजन एग्जाम लिया जा रहा है. इसके बाद ही नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो पाएगी. हालांकि जानकारी के अनुसार अभी भी सभी कक्षा की पुस्तक बीआरसी को उपलब्ध नहीं हुई है. दूसरी ओर नामांकित बच्चों की तुलना में 80 प्रतिशत पुस्तकों की आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में सभी बच्चों की हाथों में पुस्तकें सत्र शुरू होने से पहले उपलब्ध हो जाए, तो यह बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी. अधिकांश विद्यालयों में पुस्तक प्राप्त होने के साथ ही बच्चों के बीच में वितरित भी कर दिया गया है. ऐसे में यह आदेश मात्र औपचारिक ही बताया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version