Darbhanga News: भरहुल्ली में लगी आग में फूस का घर राख, पांच लाख से अधिक का नुकसान

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के भरहुल्ली में शनिवार की दोपहर लगी आग में कैलाश यादव का फूस का घर जलकर राख हो गया.

By PRABHAT KUMAR | July 5, 2025 10:49 PM
feature

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के भरहुल्ली में शनिवार की दोपहर लगी आग में कैलाश यादव का फूस का घर जलकर राख हो गया. आग की ऊंची लपट को देख जुटे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की मशक्कत शुरू की. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के दो वाहन ने आग पर काबू पाया. गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी में घर में रखा फर्नीचर, कपड़ा और अनाज जलकर राख हो गया. शरीर पर पहने कपड़ा ही बच पाया. आग लगते ही घर के लोग बाहर निकलकर भागे. अफरा तफरी में घर मे रखा नकदी और जेवर भी नही निकाल सके. अगलगी में पांच लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है. पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि आग लगने की घटना में परिवार का आशियाना उजड़ गया. अंचल प्रशासन क्षति का आकलन कर अविलंब राहत कार्य शुरू करे. इधर सूचना पर केवटी विधायक मुरारी मोहन झा पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version