Darbhanga : केवटी. मधुबनी जिला के सकरी थाना की पुलिस ने केवटी पुलिस के सहयोग गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दोमे में छापामारी कर कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव हत्या कांड के नामजद आरोपित डलवा निवासी रामकरण यादव के पुत्र राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मझिगामा गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सकरी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद सकरी लेकर चली गयी. बताया जाता है कि उससे वहां गहन पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि पूछताछ में घटना से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली है. ये है मामला केवटी थाना क्षेत्र के मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव को बदमाशों ने गला रेतकर रैयाम-छतवन मुख्य मार्ग पर बलिया दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे गत 14 मई को फेंक दिया था. ईलाज के दौरान दरभंगा के एक निजी अस्पताल में 18 मई की सुबह उसकी मौत हो गई थी. पूर्व प्रमुख का पुत्र भी आरोपित इसके बाद मृतक के भाई अवधेश यादव के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसमें मझिगामा निवासी केवटी के पूर्व प्रमुख सोनी देवी के पुत्र उज्जवल पासवान एवं डलवा निवासी रामकरण यादव के पुत्र राजा यादव को नामजद करते हुए दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया. पुलिस घटना के एक सप्ताह के अंदर हत्या कांड के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल रही. वहीं मुख्य आरोपित उज्जवल अभी तक गिरफ्त में नहीं आ सका है. इस बावत सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या कांड के नामजद आरोपित राजा यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को उससे कई अहम जानकारी मिली है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें