Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों लेन के बीच के पैसेज में शनिवार को करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी. मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं दिखे. पुलिस स्वाभाविक मौत का अनुमान लगा रही है. हालांकि वास्तविक कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी. मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक डीएमसीएच के शीतगृह में सुरक्षित रखा जाएगा. इस दौरान पहचान नहीं होने पर नगर निगम के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में लापता व्यक्तियों की जानकारी भी खंगाल रही है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को गत कुछ दिनों से क्षेत्र में इधर-उधर भटकते देखा जा रहा था. उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी. वह अक्सर खुद से बातें करता रहता था.
संबंधित खबर
और खबरें