Darbhanga News: केवटी. पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं कक्षा के छात्र जीतन गौतम (13) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला. शव को पंखे से उतार कर पुलिस अपने वाहन से ले जा रही थी, इसी दौरान भीड़ पुलिस वाहन को घेरकर प्रदर्शन करने लगी. मृतक की मां केवटी पंचायत की मुखिया रुबी कुमारी व पिता संतोष कुमार साहु ने बताया कि रैयाम पुलिस बिना हमलोग को विश्वास में लिए बिना ही शव को लेकर जा रही थी. परिजनों का आरोप था कि बिना एफएसएल की टीम पहुंचे ही रैयाम पुलिस साजिश के तहत शव को ले जा रही थी. मुखिया रुबी ने बताया कि पुत्र की साजिश के तहत हत्या कर शव पंखे से लटका दिया गया. मेरे पुत्र को स्कूल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी जानकारी मुझे दिया करता था. सोमवार की रात भी उसने प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. हमलोगों ने उसे समझा कर कहा था कि मंगलवार को स्कूल पहुंच रहे हैं. इसके बाद घटना की जानकारी मिली. उन लोगों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया. इधर जानकारी मिलते ही सीटी एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ सदर टू कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन पहुंचे. स्थिति को काबू में लिया. लोगों को समझा बुझाकर शव को पुलिस वाहन से पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा.बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन ने रैयाम पुलिस को करीब पौने ग्यारह बजे सूचना दी. रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे. वहीं इसकी खबर परिजनों को मिलते ही परिजन भागे-भागे स्कूल पहुंचे. आस-पास गांव के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. बता दें कि मृतक जीतन गौतम की बड़ी बहन आंचल कुमारी भी इसी वर्ष पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी से मैट्रिक पास हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें