Darbhanga News: नवोदय स्कूल के आठवीं के छात्र मुखिया पुत्र की पंखे से लटकती मिली लाश

Darbhanga News:पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं कक्षा के छात्र जीतन गौतम (13) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला.

By PRABHAT KUMAR | July 8, 2025 10:38 PM
feature

Darbhanga News: केवटी. पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं कक्षा के छात्र जीतन गौतम (13) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला. शव को पंखे से उतार कर पुलिस अपने वाहन से ले जा रही थी, इसी दौरान भीड़ पुलिस वाहन को घेरकर प्रदर्शन करने लगी. मृतक की मां केवटी पंचायत की मुखिया रुबी कुमारी व पिता संतोष कुमार साहु ने बताया कि रैयाम पुलिस बिना हमलोग को विश्वास में लिए बिना ही शव को लेकर जा रही थी. परिजनों का आरोप था कि बिना एफएसएल की टीम पहुंचे ही रैयाम पुलिस साजिश के तहत शव को ले जा रही थी. मुखिया रुबी ने बताया कि पुत्र की साजिश के तहत हत्या कर शव पंखे से लटका दिया गया. मेरे पुत्र को स्कूल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी जानकारी मुझे दिया करता था. सोमवार की रात भी उसने प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. हमलोगों ने उसे समझा कर कहा था कि मंगलवार को स्कूल पहुंच रहे हैं. इसके बाद घटना की जानकारी मिली. उन लोगों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया. इधर जानकारी मिलते ही सीटी एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ सदर टू कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन पहुंचे. स्थिति को काबू में लिया. लोगों को समझा बुझाकर शव को पुलिस वाहन से पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा.बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन ने रैयाम पुलिस को करीब पौने ग्यारह बजे सूचना दी. रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे. वहीं इसकी खबर परिजनों को मिलते ही परिजन भागे-भागे स्कूल पहुंचे. आस-पास गांव के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. बता दें कि मृतक जीतन गौतम की बड़ी बहन आंचल कुमारी भी इसी वर्ष पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी से मैट्रिक पास हुई है.

फिर से शव को पंखे में लटकाया गया

पुलिस छावनी में तब्दील रहा घटनास्थल

मोके पर सीटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जिला से पहुंचे सुरक्षा बल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. इसमें केवटी पुलिस, रैयाम पुलिस, एसडीपीओ सदर टू कमतौल, सर्किल इंस्पेक्टर कमतौल शामिल थे. वहीं एसडीओ विकास कुमार, बीडीओ सुश्री रूखसार भी पहुंचे.

चीत्कार से माहौल गमगीन

कहते हैं प्राचार्य

प्राचार्य मो. शाकीर ने बताया कि स्कूल में रैगिंग नहीं होता है. हम जांच के लिए तैयार हैं. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य बिंदुओं पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version