Darbhanga : डेढ़ महीने के भीतर ही लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज की करानी पड़ रही मरम्मत

लहेरियासराय स्टेशन पर लंबे अर्से के बाद लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हुआ.

By NAVENDU SHEKHAR PA | June 20, 2025 7:37 PM
feature

रेलवे के संवेदक ने पुल पर आवागमन किया बंद, तेज गति से चल रहा मरम्मत का काम

दरभंगा. लहेरियासराय स्टेशन पर लंबे अर्से के बाद लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हुआ, लेकिन महज डेढ़ महीने में ही इस पुल से आवागमन बंद कर देना पड़ा. फिर से इस पुल की मरम्मति का काम कराया जा रहा है. लिहाजा पुल बनने से मिल रहे लाभ से बड़ी आबादी को वंचित होना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि इस पुल का लोकार्पण इसी साल अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में किया गया था. इस पुल से दोपहिया वाहन सहित पैदल राहगीर आवागमन करते हैं. इससे रेल लाइन के पूरब की आसपास की आबादी के साथ बहादुरपुर प्रखंड की बड़ी आबादी इससे लाभान्वित हो रही थी. साथ ही बेनीपुर, बिरौल की ओर से लहेरियासराय आने वाले अधिकांश लोग इसी पुल के सहारे आते-जाते थे. लाखों की आबादी इस एक छोटे से पुल के निर्माण से बड़ी राहत महसूस कर रही थी. कारण, चट्टी चौक रेल फाटक ट्रेनों के आवागमन के कारण अधिकांश समय बंद रहता है. वाहनों के दवाब की वजह से चंद मिनट में ही भीषण जाम लग जाता है, जिससे नित्य लोगों को जूझना पड़ता है. हालांकि इस रेल फाटक पर ही आरओबी का निर्माण हो रहा है, परंतु नगर निगम की दुकान बीच में आने की वजह से मामला अटका पड़ा है. ऐसे में लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज काफी सहूलियत प्रदान कर रहा था.

लंबे इंतजार के बाद बना पुल

लहेरियासराय स्टेशन पर यह पुल मीटरगेज के समय भी था. आमान परिवर्तन के बाद पुल के जर्जर हो जाने पर इसे तोड़ दिया गया. सालों पहले निर्माण की स्वीकृति मिली थी. 2023 में ही निर्माण कार्य दिखने लगा था. 2024 के 17 जनवरी को रेल मंडल में बैठक के दोरान सांसद गोपालजी ठाकुर ने इसका निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा था, जिसमें जल्द ही काम खत्म हो जाने का भरोसा दिलाया गया था. अंतत: चालू वर्ष के अप्रैल माह के अंत में यह उपयोग के लायक हो सका.

चंद महीने में ही उखड़ने लगी पुल की सड़क

पुल के उपर आवागमन के लिए सड़क का निर्माण किया गया. निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं रहने की वजह से लगभग डेढ़ महीने में ही इस सड़क की गिट्टी निकलने लगी. यह जर्जर होने लगी. आनन-फानन में इस पुल को बंद कर दिया गया. दोनों तरफ बेरिकेट कर पुन: सड़क का निर्माण शुरू किया गया है. बता दें कि 5.23 करोड़ से इसका निर्माण हुआ है. इस पुल पर भारी वाहन कौन कहे, चारपहिया गाड़ी भी नहीं चलती. ऐसे में चंद दिनों में ही इसकी मरम्मति की उत्पन्न नौबत गुणवत्ता को आम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version