Darbhanga News: दरभंगा. जिले में मेडिकल वेस्ट की समस्या गंभीर होती जा रही है. शहर मेडिकल वेस्ट का डंपिंग ग्राउंड बन गया है. प्रमुख चौराहों सहित कई हिस्सों, खासकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर, आसपास के निजी नर्सिंग होम व प्राइवेट अस्पताल के आसपास, मेडिकल वेस्ट जैसे सिरिंज, बैंडेज, दवाओं की शीशियां और जैविक कचरा सड़कों, नालियों, और नदियों में बिखरा पड़ा है. यह न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों का भी इससे खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना बैठा है. बताया जाता है कि किसी भी अस्पताल या जांच घर को मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए जरूरी प्रबंध करने का निर्देश है, लेकिन ऐसा प्राय: कोई संस्थान नहीं करता. सरेआम इस कचरे को फेंक खतरा बढ़ाता जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें