Darbhanga News: मेडिकल वेस्टेज का डंपिंग ग्राउंड बना शहर, स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक

Darbhanga News:जिले में मेडिकल वेस्ट की समस्या गंभीर होती जा रही है. शहर मेडिकल वेस्ट का डंपिंग ग्राउंड बन गया है.

By PRABHAT KUMAR | July 20, 2025 10:13 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में मेडिकल वेस्ट की समस्या गंभीर होती जा रही है. शहर मेडिकल वेस्ट का डंपिंग ग्राउंड बन गया है. प्रमुख चौराहों सहित कई हिस्सों, खासकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर, आसपास के निजी नर्सिंग होम व प्राइवेट अस्पताल के आसपास, मेडिकल वेस्ट जैसे सिरिंज, बैंडेज, दवाओं की शीशियां और जैविक कचरा सड़कों, नालियों, और नदियों में बिखरा पड़ा है. यह न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों का भी इससे खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना बैठा है. बताया जाता है कि किसी भी अस्पताल या जांच घर को मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए जरूरी प्रबंध करने का निर्देश है, लेकिन ऐसा प्राय: कोई संस्थान नहीं करता. सरेआम इस कचरे को फेंक खतरा बढ़ाता जा रहा है.

समस्या के प्रमुख कारण

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के द्वारा मेडिकल वेस्ट प्रबंधन नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है. खासकर अस्पतालों के द्वारा कचरा फेंकने की शिकायतें आम रूप में की जाती है. इसके अलावा डीएमसीएच परिसर में फेंके गये मेडिकल वेस्ट नालों और सड़कों पर फैले रहते हैं. इससे जलनिकासी में तो समस्या होती ही है, साथ ही साफ-सफाई के दौरान कर्मी के इससे आक्रांत होने का भी खतरा रहता है. कहा जाता है कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय की कमी के कारण मेडिकल वेस्ट का समय पर निबटारा नहीं होता है.

क्या है बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट

कहतीं हैं अधीक्षक

– डॉ शीला कुमारी, अधीक्षक, डीएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version