हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुड़गांव और नोएडा की तरह होगी विकसित

नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को अब गुड़गांव और नोएडा मॉडल पर विकसित कर टाउनशिप बनाया जाएगा.

By DIGVIJAY SINGH | May 22, 2025 9:47 PM
feature

दरभंगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को अब गुड़गांव और नोएडा मॉडल पर विकसित कर टाउनशिप बनाया जाएगा. इसे लेकर नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार गुरुवार को अधिकारियों के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे थे. मंत्री ने अधिकारियों के साथ हाउसिंग कॉलोनी का निरीक्षण किया. इंजीनियर तथा अधिकारियों के साथ कॉलोनी को विकसित किये को लेकर चर्चा की. स्थानीय लोगों से कहा कि कॉलोनी का विकास गुड़गांव एवं नोयडा के तर्ज पर किया जायेगा. जल निकासी के लिए प्लान बनाकर कार्य करने को कहा इस दौरान अधिकारियों के साथ मंत्री सबसे पहले कॉलोनी की मुख्य सड़क से पश्चिम खराजपुर जाने वाली सड़क में जलजमाव वाले क्षेत्र को देखा. मंत्री ने अधिकारियों को जल निकासी के लिए प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिया. कहा कि हाउसिंग कॉलोनी से कमला नदी तक जो बड़ा नाला बनाया गया है, उसमें इसे जोड़ें और जल जमाव की समस्या का समाधान करें. खाली भूखंडों पर बनेगा मल्टीस्टोरेज भवन, स्कूल, अस्पताल मंत्री ने कॉलोनी के दक्षिणी छोड़ के खाली जगहों और पार्क वाली जगहों को देखा. इन जगहों को विकसित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मंत्री ने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी के खाली भूखंडों को विकसित कर मल्टीस्टोरेज भवन, स्कूल, अस्पताल, आवासीय परिसर, कमर्शियल व अन्य भवन बनाकर विकसित किया जाएगा. पहले फेज में तीन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. जब ये जगह विकसित हो जायेंगे, तब अन्य जगहों के विकास पर भी काम होगा. नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया जायेगा हाउसिंग कॉलोनी निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि यहां न तो चलने लायक सड़क है, न कोई अन्य सुविधा. जब कभी पार्षद के पास किसी काम से जाते हैं, तो वे यह कह कर टाल देते हैं, कि यह क्षेत्र नगर निगम में नहीं है. इसलिए विकास का कोई कार्य नहीं कर सकते हैं. मंत्री ने वहां मौजूद नगर आयुक्त राकेश गुप्ता को निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र को नगर निगम के अधीन लेने की प्रक्रिया शुरू करें कॉलोनी के भाग्य पलटने की बढ़ी उम्मीद स्थानीय ललन कुमार झा आदि ने बताया कि नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार एवं विभागीय सचिव आदि के निरीक्षण से कॉलोनी के भाग्य पलटने की उम्मीद है. मंत्री एवं अधिकारियों ने सड़क, नाला, पार्क, स्कूल के चयनित स्थल आदि का गहनता से निरीक्षण किया है. मंत्री से कालोनी वासियों को बहुत अपेक्षा है. मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द गुड़गांव एवं नोएडा की तरह हाउसिंग कॉलोनी को विकसित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version