Darbhanga News: दरभंगा. जिला अतिथि गृह में पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव संजीव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जल संकट से विशेष रूप से प्रभावित जाले, बेनीपुर, घनश्यामपुर, बहादुरपुर, बहेड़ी, बिरौल आदि प्रखंडों स्थिति की समीक्षा की गई. विशेष सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एक सप्ताह के भीतर जल संकट का समाधान करने को कहा, अन्यथा संबंधित एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिये जाने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें