Darbhanga News: दरभंगा. योग दिवस पर आगामी 21 जून को नगेन्द्र झा स्टेडियम की साज-सज्जा नगर निगम करेगा. सामूहिक योगाभ्यास के लिए स्टेडियम को व्यवस्थित करने का डीएम ने आदेश दिया है. इस आलोक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत स्थल की साफ-सफाई, मंच सज्जा, पोडियम, मंच सहित मैदान में कारपेट लगाने, साउंड सिस्टम, दरी आदि की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के लिए कहा है. साथ में शहरी आजीविका मिशन से एक सौ प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा है. वाहन सह गोदाम प्रभारी को स्थल पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गई है. जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार व मुन्ना राम साफ-सफाई कराने के साथ चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव करायेंगे. कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. नोडल पदाधिकारी उपनगर आयुक्त मो. फिरोज बनाये गये हैं. इसके अलावा नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमण, एइ सउद आलम, चेतन आनंद, जेइ जितेंद्र कुमार, नगर मिशन प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र मिश्र के अलावा कंप्यूटर प्रशाखा से शिवशंकर सिन्हा, रोकड़पाल मुकेश कुमार शर्मा, सहायक रवि कुमार की ड्यूटी लगाई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें