Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. प्रदेश स्तर पर यूजी एवं पीजी स्तर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों का सत्र नियमित होने के बावजूद छात्रों के चहेते विश्वविद्यालयों में लनामिवि का क्रेज बरकरार है. जानकारी के अनुसार चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिये करीब 1.78 लाख से अधिक सशुल्क आवेदन विवि को प्राप्त हो चुका है. वहीं आवेदन के लिए कुल 2.35 लाख छात्रों ने पंजीयन करा रखा है. सशुल्क आवेदन की संख्या में और बढोत्तरी तय है. कारण यह कि बिना विलंब शुल्क के विवि ने ऑनलाइन आवेदन 18 जून तक तथा विलंब शुल्क के साथ 22 जून तक तय कर रखा है. विवि ने पिछले साल (सत्र 2024-28) प्राप्त करीब 1.75 लाख सशुल्क आवेदन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. यह आंकड़ा एक मई से 14 जून तक यानी 44 दिनों का है. जानकारी के अनुसार स्नातक स्तर पर नामांकन के लिये अब तक सबसे ज्यादा आवेदन करीब दो लाख सत्र 2023-27 में प्राप्त हुआ था. सत्र 2024-28 में यह घट कर 1.75 लाख हो गया था. इस वर्ष अभी तक 1.77 लाख आवेदन विवि को प्राप्त हो चुका है. विवि को उम्मीद है कि आवेदनों की संख्या करीब दो लाख तक पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें