Darbhanga News: हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों से परिवहन विभाग प्रतिदिन वसूल रहा करीब दो लाख रुपये

Darbhanga News:यातायात नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से परिवहन विभाग प्रत्येक दिन लगभग दो लाख रुपये जुर्माना वसूल रहा है.

By PRABHAT KUMAR | July 22, 2025 6:20 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. यातायात नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से परिवहन विभाग प्रत्येक दिन लगभग दो लाख रुपये जुर्माना वसूल रहा है. पुलिस विभाग की ओर से किये जा रहे दंड को जोड़ दें, तो आंकड़ा और अधिक होगा. बावजूद ऐसे वाहन चालकों की संख्या में गिरावट के बदले बढ़ोतरी ही होती जा रही है. इस तरह के वाहन चालक हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. चार चक्का वाहन चलाने वाले भी सीट बेल्ट लगाना नहीं चाहते, भले ही दंड चुका ना पड़े. बाइक से हेलमेट की चोरी हो जाने से भी लोग हेलमेट रखने से बचते हैं. बाइक पर लगाने से चोरी नहीं हो, इससे बचने के लिये हाथ में लेकर हेलमेट ढोना पड़ता है. इससे बचने के लिये वे बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं और जुर्माना भरते हैं.

बेअसर साबित हो रहा जागरूकता अभियान

हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं लगाना जोखिम भरा काम

हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. सिर्फ परिवहन विभाग के चालू वित्तीय वर्ष के अबतक का आंकड़ा बताता है कि अप्रैल से जून तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से विभाग 01 करोड़ 71 लाख 10 हजार 739 रुपये जुर्माना वसूला. परिवहन विभाग का कहना है कि जुर्माना वसूल करना विभाग का उद्देश्य नहीं है. वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराना और चालक सहित अन्य सवारी की यात्रा सुरक्षित रहे यह सुनिश्चित करना है.

1000 रुपये किया जाता जुर्माना

महीना- वाहनों की संख्या- जुर्माना राशि

अप्रैल — 747 — 5398800मई — 776 — 5902700जून — 748 — 5809239

कहते हैं अधिकारी

वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करना विभाग का उद्देश्य नहीं है. लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें, यह लक्ष्य है. सड़क पर चलने वाले हर किसी को यातायात नियमों का अनुपालन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version