Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व से प्रतिनियुक्ति सभी कोटि के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति 31 जुलाई तक रद्द कर दी जायेगी. शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने इ शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. कहा है कि नवनियुक्त प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक तथा विभिन्न चरणों में स्थानांतरित शिक्षकों एवं टीआरइ तीन के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापक को नव पदस्थापित विद्यालय में 31 जुलाई तक योगदान करना है. इसके बाद डीइओ विद्यालयों में प्रतिस्थापित शिक्षकों की समीक्षा करेंगे. स्थानांतरित एवं नवनियुक्त प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं टीआरइ तीन के तहत नियुक्त शिक्षक के योगदान के उपरांत विद्यालय में वास्तविक स्थिति देखी जायेगी. छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुरूप शिक्षकों का प्रतिस्थापन नहीं होने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति होगी. जिला स्तर पर प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई के पूर्व यह समीक्षा करनी होगी कि किन-किन विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं. उसके बाद ही शिक्षकों की प्रति नियुक्ति की जा सकेगी. समझा जाता है कि फर्जी उपस्थिति पर रोक लगाने के लिए विभाग ने शिकंजा
संबंधित खबर
और खबरें