Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: कोणीघाट पर ट्रक में फंसकर बिजली का तार टूटा, आपूर्त्ति बाधित

Darbhanga News: कोणीघाट पर ट्रक में फंसकर बिजली का तार टूटा, आपूर्त्ति बाधित

0
Darbhanga News: कोणीघाट पर ट्रक में फंसकर बिजली का तार टूटा, आपूर्त्ति बाधित

Darbhanga News: बिरौल. सिसौनी-शंकर रोहार मुख्य सड़क पर कोणी घाट के निकट पुल निर्माण में लापरवाही व ठेकेदार की मनमानी के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पुल के दोनों छोड़ पर डाली गयी मिट्टी एवं राबिस की उंचाई सामान्य सड़क से काफी अधिक हो गयी है. इससे भारी वाहनों के लिए संतुलन बना पाना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर किसी तरह का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. भारी वाहनों की आवाजाही होती रहती है. सोमवार को एक बालू लदे ट्रक की उसका छत बिजली के तारों में फंस गयी. जोरदार खिंचाव के कारण तार टूट गया. गनीमत रही कि कोई व्यक्ति या वाहन उस समय आसपास नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस दुर्घटना से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से पुल निर्माण कार्य की निगरानी किये जाने और सुरक्षा उपायों को अविलंब बहाल किये जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की क्षति से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version