Darbhanga News: कमतौल. ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद वार्ड 12 निवासी अर्जुन सहनी की मौत बुधवार को खेत पटवन के दौरान करेंट लगने से हो गयी. सरपंच राम दिनेश ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि खेत पर बोरिंग में लगे मोटर से पटवन कर रहा था. किसी कारण से मोटर में करेंट आने लगा था. मोटर के संपर्क में आते ही उसे करेंट का झटका लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के बहनोइ सुशील सहनी ने बताया कि वह रामचंद्र सहनी का दामाद था. शादी करीब 30 वर्ष पूर्व हुई थी. उस समय से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. मृतक का घर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भजौरा गांव बताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें