Darbhanga News: दो लाख में दुधमुंहे को बाप ने बेचा, बरामद करने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा

Darbhanga News:मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना गुरुवार को सामने आयी. एक पिता ने अपने आठ माह के मासूम बेटे को दो लाख रुपये में बेच डाला.

By PRABHAT KUMAR | July 3, 2025 10:44 PM
feature

Darbhanga News: सदर. मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना गुरुवार को सामने आयी. एक पिता ने अपने आठ माह के मासूम बेटे को दो लाख रुपये में बेच डाला. यह मामला तब उजागर हुआ जब बच्चे की मां राजमति देवी ने सोनकी थाने में शिकायत दर्ज करायी. हैरत की बात यह रही कि तत्परता दिखाते हुए जब पुलिस ने बच्चे को बरामद किया, तो वहां ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. इस पर लाठीचार्ज किया गया. इससे भी बात नहीं बनी, तो हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जानकारी के अनुसार राजमति के पति सोनेलाल महतो ने अपनी पत्नी को यह कहकर घर से निकला कि वह बच्चे का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहा है. देर रात अकेले लौटा. बच्चा साथ में नहीं था. इस पर पत्नी को शक हुआ. दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ. गुरुवार को सुबह जब वह घर से फरार हो गया तब राजमति देवी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. राजमति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. प्राथमिकी में भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी लक्ष्मी चौपाल सहित अन्य को आरोपित किया गया है. सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने दल-बल के साथ भालपट्टी थाना की सहायता से अहियापुर में छापेमारी की. वहां से बच्चे को बरामद किया. बच्चा बरामद होते ही गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. बच्चा ले जाने का विरोध करने लगे. पुलिस की बात नहीं मानने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. स्थिति बिगड़ते देख अन्य थानों की पुलिस को बुलाया गया. एसडीपीओ दीपक कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौदे की पूरी योजना पहले से रची गई थी. भालपट्टी थाने के अहियापुर वार्ड संख्या दो निवासी लक्ष्मी चौपाल ने रामभरोस चौपाल के दामाद राजकिशोर चौपाल और उसके बेटे के साथ मिलकर बच्चे का सौदा तय किया था. बीते शनिवार को ही राजकिशोर ने दो लाख रुपये सोनेलाल महतो को सौंप चुका था. सोमवार को बच्चा उसे सौंप दिया गया था. बच्चा सोनकी पंचायत के चिकनी गांव का है. पुलिस ने बच्चा बरामद कर लिया है. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. कुछ को हिरासत में भी लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि जांच तेज कर दी गई है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. इसमें बच्चे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. बच्चे की मां राजमति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने बताया कि उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसका पति ऐसा घिनौना काम कर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version