Darbhanga News: एक घंटा लेट से विमान ने भरी दिल्ली की उड़ान
Darbhanga News:दरभंगा से दिल्ली जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1406 गुरुवार को निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई.
By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 9:40 PM
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1406 गुरुवार को निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट सुबह 11.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी, लेकिन दोपहर 12.36 बजे टेक ऑफ कर पाई. इधर, देरी के कारण यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई. बताया गया कि एयरपोर्ट पर पहले से पहुंचे यात्रियों को बिना किसी स्पष्ट सूचना के इंतजार करना पड़ा, जिससे उनमें असंतोष देखने को मिला. आज यहां से चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये विमान सेवा संचालित की गयी.
लगातार लेट हो रही फ्लाइटें
दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के देर से उड़ान भरने की बात आम होती जा रही है. खासकर दिल्ली और मुंबई रूट की उड़ानों में अक्सर देरी देखी जाती है. यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट शेड्यूल में नियमितता नहीं होने के कारण न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव भी बढ़ता है.
एयरपोर्ट प्रबंधन ने नहीं दे पा रहा स्पष्ट जानकारी
विमानों की लेटलतीफी के मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी ठोस जानकारी नहीं देता है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें बार- बार इतना ही बताया जाता है कि फ्लाइट कुछ देर में टेक ऑफ करेगी, लेकिन वास्तविक टेक ऑफ में अमूमन एक घंटे से अधिक का विलंब होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.