Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू की परीक्षा दे रहे आठ छात्र- छात्राओं का मोबाइल सहित अन्य सामान क्लास रूम के बरामदा से चोरी कर ली गयी. छात्र-छात्राओं ने इसे लेकर थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि सीएम कॉलेज में सोमवार को वे लोग परीक्षा दे रहे थे. परीक्षा कक्ष में बैग और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. इस कारण सभी ने हॉल के बाहर बरामदा पर बैग में मोबाइल डाल कर रख दिया. बताया जाता है कि कॉलेज में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा थी. छात्र-छात्राओं का कहना है कि शिक्षकों ने उनसे बैग को बरामदा पर रखने काे कहा था. परीक्षा देकर जब बाहर निकले तो सात छात्र व एक छात्रा की मोबाइल सहित अन्य सामान बैग से गायब मिले. कॉलेज प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक अज्ञात व्यक्ति बैग से बारी- बारीसे मोबाइल सहित अन्य सामान निकालता दिखा. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें