Darbhanga News: बेनीपुर. देवराम-अमैठी व तरौनी पंचायत के तहत आपदा पीड़ितों के बीच विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को राहत राशि का चेक वितरित किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार सरकार आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए कृतसंकल्पित है. पूर्व में आपदा राहत प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते लोग थक जाते थे, वहीं आज 24 घंटे के अंदर राहत राशि घर पहुंच हस्तगत करा दिया जाता है. इस दौरान उन्होंने देवराम-अमैठी पंचायत के रामनगर निवासी कविता कुमारी की डूबने से मौत पर उनके परिजन को चार लाख का चेक सौंपा. वहीं तरौनी पंचायत की अग्निपीड़िता कविता देवी, सीता देवी व रेणु देवी को 12-12 हजार का चेक प्रदान किया. मौके पर सीओ अश्विनी कुमार, नाजिर श्याम चंद्र मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज अहमद सहित पंचायत के अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें