Darbhanga News: जिले में बदमाशों का हौसला लगातार बुलंदी पर

Darbhanga News:जिले में बदमाशों का हौसला लगातार बुलंदी पर है. बदमाशों के जेहन में पुलिस का खौफ शायद समाप्त हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 14, 2025 6:05 PM
an image

Darbhanga News: कुमार रौशन, दरभंगा. जिले में बदमाशों का हौसला लगातार बुलंदी पर है. बदमाशों के जेहन में पुलिस का खौफ शायद समाप्त हो गया है. हाल के दिनों में बदमाश एक के बाद एक लगातार बड़ी घटना को अंजाम देते जा रहे हैं. नियमित वाहन चेकिंग के बावजूद वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से भाग जा रहे हैं. इसे लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत है. लगातार लूट की घटनाएं हो रही है. गोली चल जा रही है. गुरुवार को बदमाशों ने भरवाड़ा में व्यवसायी को गोली मारकर दुकान से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये. अगले ही दिन शुक्रवार को बेनीपुर में चायपत्ती व्यवसायी से सरेराह हथियार के दम पर पांच लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिये. चार दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी के कर्मी को झांसा देकर बैंक के भीतर से बदमाश तीन लाख 81 हजार रुपये लेकर भाग गये. इसके अलावा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लूट के कई मामले हुये, जिसका उद्भेदन आज तक नहीं हो सका है.

बहेड़ा थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लूट लिए पांच लाख

बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा-माधोपुर के बीच बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर बदमाशों ने चायपत्ती व्यवसायी से पांच लाख रुपये लूट लिए. शहर के शिवाजी नगर निवासी दया शंकर सेठ ने बताया कि वह बेनीपुर, आशापुर व बहेड़ी के व्यापारियों से साप्ताहिक वसूली कर चारपहिया वाहन से लौट रहे थे. इसी दौरान धरौड़ा-माधोपुर हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. वाहन का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये व दो मोबाइल छीन लिया.

भरवाड़ा में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिये जेवरात

दो दिन पूर्व बदमाशों ने भरवाड़ा बाजार में गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दुकान से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये. जख्मी व्यवसायी सुरेश ठाकुर अभी भी गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती है. उनके ओठ के दाहिने भाग में गोली लगी है. देर शाम उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.

जैन फार्मा के कर्मी को झांसा देकर उड़ा लिए 3.81 लाख

चार दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी के कर्मी को झांसा देकर बदमाश 3.81 लाख रुपये लेकर बैंक से भाग निकले. कर्मी रुपये जमा करने बैंक गया था. दवा व्यवसायी के कर्मी ने हालांकि एक बदमाश को पकड़ लिया. लेकिन, दो बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले.

बेला मोड़ के पास तीन लाख रुपये लूट का अबतक उद्भेदन नहीं

12 मई को मधुबनी के किराना व्यवसायी से बेला मोड़ के पास तीन लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिये. दोनों व्यवसायी को हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद से अभी तक पुलिस सिर्फ हवा में तीर चला रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का खुफिया नेटवर्क फेल हो गया है. पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर भी खानापूरी ही करती है.

अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाश चिह्नित नहीं

दो दिसम्बर 2024 की शाम आलू व्यवसायी रजत राज को लूटने के प्रयास में बदमाशों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर फूल वाली गली में अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें आलू व्यवसायी समेत मो. तुफैल अंसारी, गजेंद्र महतो व बरकत अली जख्मी हो गये. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

कहां से आये कारतूस, पुलिस के पास जवाब नहीं

महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में 15 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने गोलाबारी की. व्यक्ति को पकड़ लिया गया. उसके झोला से 41 कारतूस बरामद किये गये. कारतूस उस व्यक्ति के पास कहां से आया, यह तक पुलिस पता नहीं लगा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version