Darbhanga News: दरभंगा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर बड़ी घटना को अंजाम को देने के दुस्साहस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का रुख स्पष्ट कर दिया गया है. भारत और भारत के नागरिकों को निशाना बनाने पर अगर अंकुश नहीं लगा, तो भारत फिर सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा. मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में पार्टी की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में संजय कुमार झा बोल रहे थे. पाकिस्तान के आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विश्व को पूरे घटनाक्रम पर देश का पक्ष बताने के लिए गठित एक टीम का सफल नेतृत्व का लौटे सांसद के स्वागत में जदयू की ओर से समारोह आयोजित था.
संबंधित खबर
और खबरें