Darbhanga: जमीन के सर्वे के लिए अभी खुला रहेगा पोर्टल, शेष लोग जल्द कर लें आवेदन: मंत्री

ईद के उपलक्ष्य में सोमवार को शहबाजपुर पंचायत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शब्बानी व मुखिया समा परवीन के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:50 PM
an image

सदर. ईद के उपलक्ष्य में सोमवार को शहबाजपुर पंचायत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शब्बानी व मुखिया समा परवीन के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी शामिल हुए. उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं शीशो पश्चिमी के पूर्व मुखिया शमसे आलम के आवास पर पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री ने राज्य में चल रहे भूमि सर्वे की अंतिम तिथि 31 मार्च को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा की. कहा कि जिन लोगों ने अभीतक अपनी जमीन का सर्वे नहीं कराया है, वे अब भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक अंतिम तिथि 31 मार्च ही रहेगी, लेकिन सरकार ने पोर्टल को कुछ और दिनों के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि लोग अपनी भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वघोषणा के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. लक्ष्य दिसंबर 2026 तक सर्वे को पूर्ण करना है. अभी भी कई लोगों ने आवेदन नहीं किया है, इसलिए पोर्टल को चालू रखा गया है. उन्होंने आमजन से जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की. मंत्री सरावगी ने बताया कि यह सर्वे उनलोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिनकी जमीनें अभी भी पुराने सीएस खतियान के आधार पर दर्ज है. उन्होंने कहा कि पुराने खतियान में जमीनें दादा-परदादा के नाम पर दर्ज है, जबकि वर्तमान में उनके वारिसों ने इन जमीनों का क्रय-विक्रय किया है. ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग अपनी जमीन के कागजात को जल्द से जल्द अपडेट करायें. उन्होंने कहा कि जिनके पास सीमित दस्तावेज उपलब्ध हैं, वे फिलहाल उतने ही कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं. बांकी दस्तावेज बाद में जमा किए जा सकते हैं. सरकार के इस निर्णय से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अभीतक अपनी जमीन का सर्वे नहीं कराया है. मंत्री सरावगी ने स्पष्ट किया कि सरकार का यह कदम भूमि विवादों को कम करने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version