Darbhanga : विवाद शांत कराने गये पुजारी को पीटा, पुलिस तैनात

नगर पंचायत भरवाड़ा में बाइक की ठोकर के बाद हो रहे विवाद को सुलझाने गए मंदिर के पुजारी को पीटकर जख्मी कर दिया गया.

By DIGVIJAY SINGH | May 22, 2025 10:01 PM
an image

Darbhanga : सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा में बाइक की ठोकर के बाद हो रहे विवाद को सुलझाने गए मंदिर के पुजारी को पीटकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी पुजारी प्रशांत कुमार भारती उर्फ मुन्ना को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्रशांत मंदिर में पूजा कर बाहर निकल रहे थे, इसी बीच यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ-टू ज्योति कुमारी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की पड़ताल की. एसडीपीओ-टू ने बताया कि अभी किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि बाइक से ठोकर लगने के बाद काजी मोहल्ला भरवाड़ा पठान टोली शंकरपुर से आए एक ही पक्ष के युवक मंदिर के सामने विवाद कर रहे थे. हाथापाई की स्थिति देख मंदिर परिसर से पुजारी निकट वहां पहुंचे. दोनों को समझाने लगे. इसी बीच विवाद कर रहे युवक ने इनपर हमला कर दिया. हमले की जानकारी मिलते ही दोनों ओर से लोग जमा होने लगे. अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर अपरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सदल-बल वहां पहुंचे. मामले को शांत करा दिया. शांति बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. एसडीपीओ भी पहुंची. मामले की पड़ताल की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version