Darbhnaga : अचूक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10.35 बजे हवाई अड्डा पर पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 10.35 बजे दरभंगा वायुसेना के हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचे.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:38 PM
an image

हवाई अड्डा समेत आसपास के इलाकों में सख्त थी सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई अलर्ट पर था डीएमसीएच दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 10.35 बजे दरभंगा वायुसेना के हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचे. यहां से वे तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब 11 बजे मोतिहारी के लिये रवाना हो गये. पीएम के आगमन को लेकर दरभंगा हवाई अड्डे तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. हवाई अड्डे पर परंपरानुसार प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. एनएच-27 पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा व्यवस्था में दरभंगा समेत आसपास के जिलों से अतिरिक्त फोर्स मंगवाया गया था. हवाई अड्डे और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीमें तैनात थी. स्थानीय पुलिस, प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बलों के समन्वय से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा था. डीएमसीएच की ओर से तीन टीमों को हवाई अड्डा पर तैनात कर रखा गया था. टीम में विभिन्न विभागों के चिकित्सक, टेक्नीशियन व दवा का बंदोबस्त था. वहीं हवाई अड्डा के अलावे आसपास के क्षेत्र में भी मेडिकल आपातकाल से निपटने के लिए विशेष चिकित्सा दल तैनात किए गए थे. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया. आपातकालीन वार्ड, आइसीयू, और ऑपरेशन थिएटर अलर्ट पर था. हवाई अड्डे पर तैनात मेडिकल टीम के पास जीवन रक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक उपकरण मौजूद थे. एम्बुलेंस की तैनाती हवाई अड्डे के अलावा एनएच-27 पर की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version