Darbhanga News: दरभंगा. हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर चौक स्थित मिथिला आरके ट्रेडर्स एवं दिल्ली मोड़ स्थित मोटर रिपेयरिंग सेंटर से एक-एक बाल श्रमिक को श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने विमुक्त कराया है. श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि दोषी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक 20 हजार रुपये जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कल्याण कोष में जमा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बाल श्रमिक अधिनियम के तहत नियोजक से 20 हजार से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूली को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही नियोजक द्वारा बाल श्रमिकों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर से कम भुगतान करने के विरुद्ध 10 गुना मुआवजा के साथ दावा पत्र सक्षम न्यायालय में दायर किया जाएगा. बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में श्रम विभाग द्वारा जिले में विभिन्न नियोजनों में कार्यरत 14 बाल श्रमिकों को अब तक विमुक्त कराया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें