Darbhanga News: सरेशाम जबरन बाइक पर बैठा किशोरी काे कर लिया अगवा

Darbhanga News: हाटगाछी से मंगलवार को देर शाम अपहृत किशोरी एवं अपहर्ता हिजबुल रहमान उर्फ आरजू को अलीनगर थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 7:10 PM
an image

Darbhanga News: बेनीपुर/अलीनगर. थाना क्षेत्र के हाटगाछी से मंगलवार को देर शाम अपहृत किशोरी एवं अपहर्ता हिजबुल रहमान उर्फ आरजू को अलीनगर थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि गत 29 जुलाई को देर शाम थाना को सूचना मिली कि एक किशोरी का जबरदस्ती बाइक पर बैठकर अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में उसके पिता ने आवेदन दिया था. थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने प्राथमिक दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी. एसडीपीओ कुमार ने बताया कि इससे संबंधित वीडियो फुटेज से प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य व अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए अलीनगर पुलिस ने बेनीपुर पेट्रोल पंप के समीप से अपहृता एवं अपहर्ता हिजबुल रहमान को बरामद कर लिया. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज करने व अपहर्ता को न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि लड़की के परिजनों ने हाट मैदान से अपहरण कर लेने का आरोप गांव के ही मोतीउर रहमान के पुत्र हिबजुल पर लगाया. आवेदन में कहा कि उनकी लड़की दुकान से घर जा रही थी. हाट मैदान में आरोपित ने बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर उसे श्यामपुर गांव की ओर ले गये. इसकी जानकारी ग्रामीणों से मिली तो साइकिल से उधर गया, लेकिन कोई पता नहीं लगा. बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय के निकट दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार थाना में दर्ज कई अन्य मामलों में भी आरजू का नाम शामिल है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जबरन बाइक पर किशोरी को बैठाकर भाग निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version