Darbhanga: तीन दिनों में अगलगी की घटना में जिंदा जल गया तीसरा मासूम

बहेड़ी अंचल के रमौली गुजरौली पंचायत के नवटोल गांव में लगी आग में घर के भीतर सोए हुए ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 11:03 PM
an image

बहेड़ी (दरभंगा). जिले में सोमवार को भी अगलगी की एक घटना में एक मासूम जिंदा जल गया. बहेड़ी अंचल के रमौली गुजरौली पंचायत के नवटोल गांव में लगी आग में घर के भीतर सोए हुए ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान गांव के प्रमोद सहनी के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई. बता दें कि लगातार तीन दिनों में यह तीसरी घटना है जिसमें जिंदा जलने से तीन मासूमों की जान चली गयी. इससे पहले शनिवार को हनुमाननगर तथा रविवार को सदर प्रखंड क्षेत्र में भी इस तरह की वारदात हाे चुकी है. इस घटना से परिजनों के बीच जहां कोहराम मच गया, वहीं पूरा गांव गम में डूब गया. जानकारी के मुताबिक दोपहर में अचानक आग लग गयी. इसमें प्रमोद सहनी तथा विदेशी सहनी का घर खाक हो गया. उस समय प्रमोद का बेटा सन्नी घर के भीतर ही सोया हुआ था. लोग बच्चे के मां के साथ बाहर होने की बात समझ आग बुझाने में जुट गये. इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी. इस पर थाना से अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पायी जा सकी. लोगों हो जब घर के भीतर बच्चे के सोए हुए होने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में उसे बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत झुलसकर हो चुकी थी. मृतक के मां पूजा देवी सहित पीड़ित परिजनों का चीत्कार फूट पड़ा. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना स्थल पर अग्निशमन विभाग के डीएसपी अनिरूद्ध प्रसाद भी पहुंचे. जानकारी ली. स्थानीय जनप्रतिनिधि नीतीश यादव, श्रीमांझी, जितेंद्र मांझी आदि ने सरकार से समुचित मुआवजा जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है. सीओ धनश्री बाला ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट के आलोक में जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version