Darbhanga : शादी के बाद पहली बार ससुराल जा रहे युवक के लिए काल बनी बेलगाम बोलेरो

प्राथमिक विद्यालय के निकट बोलेरो की ठोकर से नवविवाहित युवक की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | June 20, 2025 10:21 PM
an image

बिरौल. बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर शाम नेउरी टोल दाथ प्राथमिक विद्यालय के निकट बोलेरो की ठोकर से नवविवाहित युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व ससुराल वालों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे. स्थानीय मुखिया के सहयोग से करीब एक घंटा बाद जाम हटाकर आवागमन सामान्य कराया गया. मृतक की पहचान शिवनगर घाट चौक के निकट जागे टोल निवासी विनोद मुखिया के 23 वर्षीय पुत्र बादल मुखिया के रूप में हुई. बताया जाता है कि बादल की शादी इसी माह छह जून को हुई थी. शादी के बाद वह पहली बार ससुराल नेउरी गोदाम टोल दाथ जा रहा था, इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ससुरालवाले उसे बेनीपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. यह खबर मिलते ही मृतक के घर व ससुराल में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि परिजन के आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

महज तेरह दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधी तारा का संसार उजड़ गया. मृतक के ससुर बच्चे लाल सहनी गहरे सदमे में चले गये हैं. वे अपनी बेटी व दिवंगत दामाद की तस्वीर एकटक देखते ही जा रहे थे. स्थानीय मुखिया कैलाश देवी ने बताया कि बच्चे लाल ने बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की थी. ऐसी दुखद घटना ने पूरे इलाके को झक झोरकर रख दिया. इधर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव उनके पैतृक गांव शिवनगरघाट पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां आरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. वहीं परिवार का मुख्य सहारा था. उसकी मजदूरी से ही बूढ़े पिता समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव में गम का माहौल बना दिया है. शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version