Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. लनामिवि एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए कुलाधिपति का आदेश कोई मायने नहीं रखता है. कुलाधिपति ने एक प्राध्यापक को एक से अधिक प्रशासनिक पदों का दायित्व नहीं देने का निर्देश 11 जुलाई को लनामिवि एवं संस्कृत विवि सहित प्रदेश के सभी विवि के कुलपतियों को दिया था. कहा था कि इसका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन कुलाधिपति कार्यालय को उपलब्ध कराएं. आदेश जारी हुए एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन लनामिवि एवं संस्कृत विवि में इसका अनुपालन नहीं किया गया है. यह बताता है कि कुलाधिपति का आदेश भी अब विश्वविद्यालयों के लिए कोई खास मायने नहीं रखता है.
संबंधित खबर
और खबरें