दरभंगा. एक निजी अस्पताल में देर रात मधुबनी निवासी एक महिला की मौत हो गयी. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने विभागीय कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. महिला का नाम मनीषा कुमारी बताया गया है, जो मधुबनी जिले के जयनगर थाना के सिरोहिया गांव की रहने वाली थी. बताया गया है कि दो दिन पहले मनीषा गले में दुपट्टा लगाकर फांसी लगा ली थी. परिजनों ने निकट के अस्पताल में उसे भर्ती कराया था. गंभीर स्थिति देख उसे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला का पति बाहर रहता है. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी. महिला को एक पुत्र भी है.
संबंधित खबर
और खबरें