Darbhanga News: दरभंगा. शहर में निर्माणाधीन पांच आरओबी के कार्य की प्रगति को लेकर संबंधित एजेंसी पुल निर्माण निगम, बीएसआरडीसी के साथ डीएम कौशल कुमार ने बैठक की. सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहे. सांसद ने दिल्ली मोड़ स्थित आरओबी निर्माण में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस सड़क के माध्यम से हजारों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना होता है. इसका ससमय निर्माण पूरा होना आवश्यक है. सांसद ने म्यूजियम गुमटी के पास आरओबी निर्माण अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया. सभी निर्माण एजेंसी तथा विभागीय अधिकारियों को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा करने काे कहा.
संबंधित खबर
और खबरें