Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही चोरी से इलाके के लोग व्यवसायी दहशत में जी रहे हैं. 15 जुलाई की रात अतरवेल-जाले मुख्य पथ किनारे भरवाड़ा दोसीमना काली मंदिर के समीप चार दुकानों का ताला एवं शटर तोड़कर अज्ञात चोरो ने चार लाख से अधिक के सामान एवं नकदी की चोरी कर ली. वहीं एक गृह निर्माण दुकान का ताला तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुअनि विक्रांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से चोर का एक टार्च बरामद किया है. पतंजलि के होलसेल प्वाइंट दुकान, हर-हर महादेव गल्ला भंडार व मां राम कुमारी इन्टरप्राइजेज जाले सिंहवाड़ा के मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर पतंजली स्टोर में छत पर चढ़कर पीछे से सीढ़ी के सहारे नीचे की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर ने दुकान में रखी घी, चायपत्ती, केसर, तेल, कर्पूर, हींग एवं डायबिटीज-गैस की दवा सहित नकद लगभग 10 हजार रुपए की चोरी कर ली. एजेंसी के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह दुकान पर पहुंचे तो दो दुकान के दो कमरे का शटर टेढ़ा एवं उठा हुआ था. पिछले हिस्से में बंद शटर एवं ग्रील का तीन ताला टूटा हुआ था. दो ताला दुकान के पीछे एवं एक ताला सामने बालू-सिमेंट की दुकान के पास फेंका हुआ था. चोरों ने लगभग दो लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी कर ली. अपने स्टॉक लिस्ट से दुकानदार गायब हुए सामान की पड़ताल में लगे हैं. इधर पतंजलि स्टोर के कुछ मीटर दूरी किराना दुकान में पीछे से चढ़कर चदरा काटकर दुकान में रखे सामान एवं 25 हजार से अधिक रुपये की चोरी कर ली. दुकानदार अशोक ठाकुर ने बताया कि सुबह दुकान खोला तो सीसीटवी कैमरा टूटा देखा. सामान बिखरा हुआ था. चोर ने सीसीटीवी कैमरा का पूरा सिस्टम, टार्च, बैट्री, बिस्किट एवं नकदी की चोरी कर ली. किराना दुकान की प्रोपराइटर रंजू देवी हैं. चोरी गये सामान का आकलन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया की मामले की तहकीकात की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें