Darbnahga News: भारत की वर्तमान विदेश नीति में काफी खामियां- कीर्ति आजाद
Darbnahga News:तीन दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे श्री आजाद ने कहा कि भारत की वर्तमान विदेश नीति में कई तरह की खामियां है.
By PRABHAT KUMAR | June 19, 2025 10:35 PM
Darbnahga News: दरभंगा. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शानदार व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन भारत के लोगों के साथ उन्होंने गद्दारी की. देश की संप्रभुता पर चोट पहुंचाया. अपने तीन दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे श्री आजाद ने कहा कि भारत की वर्तमान विदेश नीति में कई तरह की खामियां है. आजादी के बाद अब तक इस तरह की विदेश नीति नहीं देखी गयी. कहा कि पूर्व अधिकारी को विदेश मंत्रालय का जिम्मा देकर विश्व में भारत की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा जा रहा है. कहा कि भारतीय समाज को प्रधानमंत्री मोदी कमजोर करने में लगे हैं. भाजपा देश के गंभीर मुद्दों पर जनता को गुमराह करती है.
देश को सबल नेतृत्व दे सकती सीएम ममता बनर्जी
टीएमसी सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि मजबूत रही. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में देश को सबल नेतृत्व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दे सकती है. अपने जुझारू व्यक्तित्व की बदौलत वह देश की एकमात्र नेत्री हैं, जिनकी स्वीकार्यता बढी है. बिहार और मिथिलांचल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकप्रिय हैं. कहा कि भाजपा की आक्रामकता का जवाब ममता बनर्जी ही दे सकती है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में देशहित सुरक्षित और प्रतिष्ठित होगा.
कीर्ति आजाद को किया सम्मानित
दरभंगा. मदारपुर स्थित एवेन्यू द पाथ ऑफ सक्सेस के निदेशक पोलिटेक्निक गुरू सौरभ शेखर श्रीवास्तव ने दरभंगा के पूर्व सांसद सह पश्चिम बंगाल के सांसद कीर्ति आजाद से मुलाकात कर उन्हें पाग, चादर, माला से स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट की. सौरभ ने कहा कि कीर्ति आजाद लगातार मिथिला के हितों के लिए खड़े रहे हैं. भले ही वे बंगाल से सांसद हैं, किंतु मिथिला के लोगों की हर संभव सहायता के लिये सतत तैयार रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.