Darbhanga News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के लक्षण नहीं: सिटी एसपी

Darbhanga News:दोघरा पंचायत में गत 22 जून की सुबह नाबालिक लड़की के शव बरामदगी मामले को लेकर सोमवार को सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:52 PM
an image

Darbhanga News: जाले. दोघरा पंचायत में गत 22 जून की सुबह नाबालिक लड़की के शव बरामदगी मामले को लेकर सोमवार को सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. मुआयना किया. मौके पर प्रभारी सीओ वत्सांक, कमतौल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम, कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी व जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौजूद थे. इस दौरान सिटी एसपी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिला है. रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. उसके परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी. बताया कि शव वापस आने पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किए जाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि दोघरा गांव के छहुरी पोखर में मिले किशोरी का शव पोस्टमार्टम से रविवार की शाम गांव आते ही लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने गांव के ही दो युवक पर शंका व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोनों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. मृतका के भाई सरफराज का कहना है कि उसने 21 जून को तलाब के आसपास दोनों युवक को देखा था. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपित की मृतका के पिता से झड़प हुई थी. उसी आधार पर दोनों युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है. आक्रोशित लोग अतरबेल-जाले सड़क को बृजकिशोर आश्रम चौक ईदगाह के निकट जाम कर दिया. जगह-जगह टायर जला कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की. सूचना पर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया. उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही कमतौल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम के नेतृत्व में कमतौल, सिंहवाड़ा, मब्बी व भालपट्टी थानाध्यक्ष जिला से पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करा यातायात बहाल कराया गया. मामले में मृतका की मां साजनी खातून ने ग्रामीण शशि महतो का पुत्र हरिओम व नंद महतो का पुत्र अमर महतो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि 21 जून को पुत्री बकरी का चारा लाने छहूरी पोखर की ओर गयी थी. इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए उसे तालाब में डाल दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात का जिम्मा एसआइ खुशबू कुमारी को सौंपा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version