Darbhanga News: बहादुरपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने के बाद एक करोड़ 87 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट फ्री बिजली देने तथा अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है. इससे मिथिला के आमलोगों में खुशी की लहर है. यह बातें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने शनिवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये व कराये जाने वाले दर्जनों विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कुशोथर गांव स्थित प्लस टू बापू स्मारक उच्च विद्यालय व उघरा गांव स्थित प्लस टू विदेह उच्च विद्यालय परिसर में क्षेत्रवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, पेंशन, लड़कियों के लिए पोशाक व साइकिल सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है. बिहार अब लालटेनमुक्त राज्य बन चुका है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि यहां के लोगों को अब दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बेरोजगार युवकों को यही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें