Darbhanga : तारडीह. शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत आरटीपीएस पर लगे चापाकल से पानी नहीं आ रहा. कार्यालय आनेवालों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. करीब 15 मिनट प्रयास करने के बाद इस चापाकल से थोड़ा-थोड़ा पानी आना शुरू होता है. वहीं आरटीपीएस कार्यालय के परिसर में लगे चापाकल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां मेहनत के बाद जब पानी आता है तो उससे इतनी दुर्गंध आती है, जिससे लोग उससे अपनी प्यास बुझा नहीं पाते. इस वजह से लोगों को आसपास में लगे चापाकल का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर खरीद कर अपनी प्यास बुझाते हैं. इस संबंध में पीएचइडी के जेइ ज्ञान रंजन ने बताया कि आरटीपीएस के चापाकल की जांच की गयी है. वहां का पानी पीने योग्य नहीं है. उससे कुछ दूरी पर लेयर चेक कर दूसरा चापाकल गड़वाया जायेगा. फिलहाल चापाकल उपलब्ध नहीं है. वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगे चापाकल के संबंध में बताया कि अभी एक सप्ताह पहले चापाकल से पानी आता था. ऐसी बात है तो पुनः जानकारी ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें