Darbhanga News: पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा ताजिया जुलूस, डीजे पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध

Darbhanga News:मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को भालपट्टी थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवि कुमार ने की.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 10:31 PM
feature

Darbhanga News: सदर. मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को भालपट्टी थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवि कुमार ने की. बैठक में क्षेत्र के गणमान्य, जनप्रतिनिधि, मस्जिद के इमाम, मौलवी, ताजिया कमेटी के सदस्य सहित आम नागरिक उपस्थित थे. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाला जाएगा. इसके अतिरिक्त किसी अन्य रास्ते से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि किसी ने आदेशों का उल्लंघन किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उपस्थित लोगों से आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील की गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे हरसंभव सहयोग देंगे. थानाध्यक्ष ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने व गश्त बढ़ाने के साथ सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version