Darbhanga News: गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसरौर गांव में रविवार की देर रात अज्ञात चोर बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकद ले उड़े. बताया जाता है कि गृहस्वामी दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं. वे तीन माह पूर्व पुत्री की शादी करने के लिए गांव आये थे. पुत्री की शादी के बाद 15 दिन पहले गांव से लौट गये. सोमवार की सुबह लोगों ने उनके घर का पिछला दरवाजा का ताला टूटा देखा. अंदर जाने पर लोगों देखा कि आलमारी, बख्शा का ताला टूटा हुआ है. सोने व चांदी के लाखों के जेवरात गायब हैं. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. गांव के कन्हैया झा ने बताया कि गृहस्वामी की पुत्री की शादी 15 दिन पहले हुई थी. उसकी शादी के गहने और कई कीमती सामान चोरों ने चुरा ली. इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिली है. जांच के लिए पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें