घनश्यामपुर. क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि एसएच-88 पर लगमा व महथवार गांव के निकट शुक्रवार की अहले सुबह ट्रैक्टर व टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सीएचसी घनश्यामपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि राजस्थान से सकरी में बस से उतर एक परिवार के लोग ऑटो रिजर्व कर वहां से गांव लगमा आ रहे थे. इसी दौरान गांव के निकट ट्रैक्टर व टेंपो में टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो सवार 51 वर्षीय दिव्यांग टुनाई राम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उनकी 45 वर्षीया पत्नी विमली देवी, 25 वर्षीय नीतीश राम, 23 वर्षीया माला देवी व तीन वर्षीया महक कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. माला देवी छह महीने की गर्भवती हैं. उन्हें गंभीर चोटें आयी है. अपने गांव से महज दो किमी पहले यह हादसा हो गया. घटना के बादऑटो चालक फरार हो गया है. हादसे की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का दामाद शिवकुमार ने बताया कि सभी लोग राजस्थान से लौट रहे थे. सकरी से ऑटो रिजर्व कर अपने गांव लगमा आ रहे थे. इसी बीच गांव से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई. इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. दूसरी ओर ठेंगहा-बेनीपुर पथ स्थित सत्यम ईं भट्ठा के निकट गुरुवार की शाम छह बजे में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने लालापट्टी गांव से ठेंगहा गांव बाइक से भोज खाने जा रहे लोगों को कुचल दिया. इसमें दो लोगो की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक में लालापट्टी निवासी ससंत साह के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार साह व बिहारी साह के 16 वर्षीय पुत्र ओम साह शामिल है. वहीं जख्मी बसंत साह के पुत्र प्रकाश कुमार साह बताया जाता है. जख्मी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. मृतक दीपक कुमार साह दो भाई था. इसमें एक की मौत व दूसरा बुरी तरह जख्मी है. वहीं ओम साह भाई में अकेले है. उसे चार बहनें हैं. इस घटना से गांव मे कोहराम मच गया है.
संबंधित खबर
और खबरें