Darbhanga News: शोभन चौक पर लगी आग में तीन दुकानें खाक

Darbhanga News:शोभन चौक पर शनिवार की संध्या आग लगने से तीन दुकान जलकर राख हो गये.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 9:52 PM
an image

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. शोभन चौक पर शनिवार की संध्या आग लगने से तीन दुकान जलकर राख हो गये. आग की भयावहता को देखते हुए सूचना पर अग्निशमन दल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. तबतक ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को आगे बढ़ने से रोक रखा था. मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. बताया गया है कि मो. छोटे की चाय-नाश्ता की दुकान में अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. आग की लपट बगल के मो. कलीम के जनरल स्टोर तक पहुंच गई. जनरल स्टोर भी धू-धू कर जलने लगा. इसी बीच आग की चपेट में दीपक कुमार महतो की साइकिल मरम्मत की दुकान आ गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. चौक पर कहीं पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में लोगों की परेशानी बढ़ गई. बगल के डबड़े में भी पानी नहीं होने के कारण आसपास से पानी लाना कठिन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 किनारे स्थित शोभन चौक पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या और विकराल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई. इसी बीच जिला से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि सदर अंचल के सीओ को घटना की जानकारी भेजी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version